ऊँ नमः शिवाय।
प्रणाम दोस्तो ।
मैने लोगो को सफलता पाने केलिए क्या क्या नहीं करते देखा है ।
कुछ को तो फिर भी सफलता नही मिलती पर कुछ सफलता पा लेते है ।
सफलता पाने के बाद अगर दिल को शान्ति और चेहरे पर चमक ना हो।
या फिर सफलता के साथ साथ बिमारियों ने भी दस्तक दे दी।
तो फिर सफलता किस काम की। तो इस का हल क्या है ।
कहीं हमने सफलता की परिभाषा को गलत तो नही समझ लिया ? तय हमे करना है ।
मैने अपने जीवन में यह देखा है कि कुछ लोग सफलता पाने के लिए बहुत कुछ करते है पर
सफलता हाथ नही लगती ।
तो उन मित्रों को ध्यान मे रख यह दिखने मे सरल अपितु करने मे कठिन
उपाय खोजे है जो भारतीय संस्कृति के स्तम्भ है ।
उपाय:--
1 सुबह सुर्य से पहले-पहले उठना।
2 बडो का आशीर्वाद लेना।
3 योग और ध्यान से शरीर, मन और आत्मा का ध्यान रखना।
4 रोज नहाना।
5 साफ कपडे पहनने ।
6 सफाई का ध्यान रखना।
7 मंदिर जाना।
8 सच्चाई का साथ देना।
9 कार्य को ईमानदारी से करना ।
10 अच्छी सोच अच्छे विचार रखना।
11 विवेक का इस्तेमाल करना।
12 दिखावे का जीवन मत जियें ।
13 भगवान पर भरोसा करना।
14 लोगो की मदद करना।
15 अपना कर्म पहचान्ना और करना।
16 मृत्यु से भय नही करना।
अगर आप इतना कुछ नही कर सकते या याद नही रख सकते तो
तीसरी बात करने से लगातार करने से बाकी अपने आप हो जाता है।
ईश्वर आपको शक्ति दे।
धन्यवाद् ।।