Skip to main content

Contact Rohnish Astrology

ज्योतिष में जल्द फल बताना कितना सुरक्षित ? How safe is Instant Astrology ?




ज्योतिष में जल्द फल बताना कितना सुरक्षित ?





ऊँ गं गणपतये नमः ।


नमस्ते दोस्तों ।

आजकल के आधुनिक संसार में समय सभी के पास कम है

 तो सभी जल्द समाधान चाहते है ।

बाजार मे उपभोक्ता के लिए बहुत सा व्यापार जल्द समाधान पर टिका है ।

जैसे: Instant Help, instant coffee, instant yoga, instant food etc ,

 और  instant astrology  भी।

लेकिन दोस्तों हर क्षेत्र में व्यावसायिक सोच अच्छी नही होती ।

कभी-कभार समाज के लिए कुछ सहज और 






उपयोगी कदम भी उठाते रहना चाहिए ।

मेरा मन पसंद विषय या क्षेत्र ध्यान और ज्योतिष ज्ञान है

 मै बचपन से ही इनकी ओर आकर्षित रहा हूँ ।

 मुझे जिस विषय या क्षेत्र का ज्ञान है ।

 मुझे उसी पर कुछ कहने का हक है ऐसा मुझे लगता है।

ज्योतिष विद्या मे वर्षों सिखने पर इतनी कुशलता तो

 आ जाती है कि कुण्डली देख के ही फल कहे जा सकते है ।




पर फिर भी कुण्डली को सभी नियमो से गुज़ारना चाहिए ।

कम्प्यूटर युग मे कुण्डली बनाना तो आसान है

परन्तु फलित आप के विवेक और

 दैवीय शक्ति के आशीर्वाद पर 

निर्भर होता है ।

सबसे मुश्किल और महत्वपूर्ण कार्य फलित होता है

 जो बिना दैवीय शक्ति के आशीर्वाद के कठिन कार्य हो जाता है।

 एक ज्योतिषी जन्म से इस दैवीय आशीर्वाद से आन्दोलित होता है ।

मेरा सभी जातकों से यह अनुरोध है

 कि कुण्डली दिखाते समय जल्दी ना करे।

 ज्योतिषी को पूरा समय दे कियोकी ज्योतिष गणित पर आधारित होता है

छोटी सी गणना की भूल फल मे बदलाव ला सकती है ।

 और ज्योतिषी को अपनी योग्यता अनुसार दक्षिणा भी जरूर दे।


धन्यवाद् ।।

Popular posts from this blog

आयो जाने अपनी राशि कौन-सी है और कैसे राशि कैसे देखे ? Know About your Rashi .

आयो जाने अपनी राशि कौन-सी है और कैसे राशि कैसे देखे ? Know About your Rashi,            ऊँ नमः शिवाय। प्रणाम मित्रो। अकसर यह देखा जाता है कि कुछ लोगों को कौन-सी राशि देखे इस का ज्ञान कम होता है । तो निम्न लिखत प्रशन उन के मन मे आते है  जन्मदिन से राशि कैसे जाने ,       नाम से कैसे जाने राशिफल, नाम के पहले अक्षर से जाने  ,        राशि की जानकारी हिंदी में, नाम के पहले अक्षर से जाने राशि,          राशि का निर्धारण कैसे करे, नाम राशि का प्रभाव,                राशि नाम बय डेट ऑफ़ बर्थ   इसलिए आज हम इस बारे में बात करते है । बहुत नाम है जैसे  जन्म राशि, नाम राशि, चन्द्र राशि,सूर्य राशि । जन्म राशि : - birth chart जन्म समय जो राशि जन्म कुण्डली के प्रथम भाव में हो वही राशि होती है जन्म राशि । चन्द्र राशि : - Moon sign जन्म कुण्डली में चन्द्र जिस राशि में हो वही राशि होती है चन्द्र राशि, नाम राशि। इस राशि के आधार पर ही जातक का नाम र...

गुरु यानी बृहस्पति ग्रह के उपाय, उच्च एव नीच।

                                               ज्योतिष से जान सकते है अपनी शिक्षा का स्तर । गुरु या बृहस्पति ग्रह एक शुभ ग्रह है । बृहस्पति की दो राशियाँ होती है धनु और मीन। बृहस्पति की उच्च राशि कर्क होती है ।  नीच राशि मकर होती है। जन्म कुण्डली मे बृहस्पति के अशुभ प्रभाव :- शिक्षा मे विध्न पडना।  खर्च , व्यय अधिक होता है ।  सर के बाल झड़ जाते है या झड़ने लगते है ।  धर मे कल्ला कलेष रहता है । सोना चोरी हो जाता है या गुम होता है । मुह से गलत शब्द निकलते है । अपमान का डर बना रहता है । बृहस्पति के उपाय :- विष्णु जी की आराधना करे। पंडित पुरोहितो का सम्मान करे। माथे पर केसर का तिलक लगाए। पुखराज भी धारण कर सकते है । आन्नद,शान्ति और बहुत कुछ मिलता जरा यह करके तो देखो दान :- धार्मिक पुस्तक केले पीले वस्त्र  केसर मंत्र :- ऊँ व्री वृहस्पतये नमः मंत्र का जाप 108 बार ।

Namaste Dosto

You are so beautifull Hello Friends